राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में 10 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के मामले की जांच के लिए ममता सरकार ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एसआइटी का नेतृत्व बारुईपुर पुलिस जिला के एसपी पलाश चंद्र ढाली करेंगे।
लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध: राज्य सरकार
इसके अलावा राज्य सरकार ने कहा है कि हम स्थानीय लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस अपराध में जो भी दोषी हैं, उनको सजा दिलाएंगे। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने एक आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार शाम को नाबालिग बच्ची जब ट्यूशन से घर लौट रही थी, उसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया था। शनिवार तड़के एक तालाब के किनारे से उसका शव मिला था।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.